Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में एम.एस.सी (गणित) अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक दी गई विदाई!

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज के डाॅ. रामनाथ ए. सभागार में एम.एस.सी (गणित) विभाग के प्रीवियस के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो विधाधर शर्मा ने की। इस विदाई पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें मिस्टर फेयरवेल आशीष और मिस फेयरवेल बबिता को चुना गया। जूनियर विद्यार्थियों द्वारा सीनियर्स विद्यार्थियों को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने काॅलेज में बिताए क्षण को याद किया और भाव विभोर हो गए। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गणित विषय पूरे विश्व में हर जगह विद्यमान है। इस विषय के प्रति विद्यार्थियों को बहुत ही रूचि दिखानी चाहिए। साथ ही कहा कि परीक्षाएँ निकट आ रही है अतः इसका घर पर खूब रिवीजन करने की आवश्यकता है तभी अच्छे अंक अर्जित किए जा सकते है।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए और अपना मन अध्ययन में लगाएं जिससे अच्छे अंक अर्जित हो और संस्था का नाम रोशन हो। साथ ही सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।