डूण्डलोद -यहां के डूण्डलेाद किले में गणगौर महोत्सव के तहत मेला कमेठी व डूण्डलोद यूथ फोरम के तत्वधान में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डूण्डलोद के रघुवेन्द्र सिंह ने बताया कि 1970 से ये गणगौर महोत्सव हो रहा है लेकिन इस बार विषेष बात है कि ये प्रतियोगिता महिलाओं को जागरूक करने के लिए रखी गई है । इस प्रतियोगिता में करीब दो दर्जन महिलाओं ने भाग लिया। डूण्डलोद यूथ फोरम के उमेष मिश्रा ने बताया कि इस का परिणाम आज निकाला जायेगा। प्रथम,द्वितिय व तृतिय स्थान को पुरस्कृत किया जायेगा व सभी प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा।
गणगौर मेला आज
डूण्डलोद यहां के डूण्डलोद किले से गणगौर की शाही सवारी निकाली जायेगी जो डूण्डलोद किले मुख्य बाजार से होते हुए झुपा बस स्टेण्ड तक जायेगी। जिसमें ढप प्रतियोगिता होगी। शाही सवारी नाचने वाले उॅट,घोडे़ इत्यादि होगे। सांयकाल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही इस मेले में विदेषी मेहमान भी हिस्सा लेगे।
Categories:
Dundlod
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion