खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. मेघवाल बस्ती से मंगलवार रात को सालासर के लिए पदयात्रा रवाना हुई। रवानगी से पहले श्रद्धालुओं ने मोहल्ले में स्थित मंदिर में निशानों की पूजा-अर्चना की। यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई सालासर के लिए रवाना हुई। नवयुवक मंडल के सदस्यों ने बताया कि सालासर के लिए ये सातवीं पदयात्रा रवाना हुई है। श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते व बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।