खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के लालगढ़ ग्राम में सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली। पंडित योगेश शास्त्री ने बताया कि लालगढ़ से पीपरवाला तक 211 कलश के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन करते हुए गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जिसमें रामकुमार पुरा तथा आसपास के गांव की महिलाओं ने भाग लिया शनिवार को सुबह पीपरवाला से बङ के दक्षिण मुखी चमत्कारी बालाजी मंदिर सीहोङ तक पैदल यात्रा भी निकाली जाएगी ।और उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest