Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में इग्नू की इंडक्षन मिटिंग

नवलगढ. इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र, सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज नवलगढ. मे इग्नू के सत्र जनवरी 2018 में नवप्रवेषित विधार्थियों की इंडक्षन मिटिंग का आयोजन दिनांक 28.03.2018 बुधवार प्रातः 11ः30 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेषक होगें। यह जानकारी समन्वयक डाॅ. विक्रम सिंह जाखड़ ने दी। दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इंडक्षन मिटिंग विद्यार्थियों के हित में है।