खबर - विकास कनवा
नव क्रमौन्नत विधालय में खुलेगा विज्ञान संकाय
किशोरपुरा के विधार्थी भी कर सकेंगे आसमां व समुन्द्र की सैर
गरीब, किसान, मजदूर के बच्चो को मिली उच्च शिक्षा की सौगात:- सुरेश मीणा
किशोरपुरा की बेटियां अब नही छोड़ेंगी आगे की पढाई
किशोरपुरा के लोगों को मिला नवराञ पर खुशीयों का तोहफा
किशोरपुरा स्कूल सीनियर बनी, विज्ञान संकाय खुला, तीन सड़के भी मंजूर, मोरींडा सड़क नई बनेगी
खुशियां मनाई सरकार का जताया आभार
सघर्ष से मिली सफलता:- किशोरपुरा
गुढागौड़जी:- कोन कहता है कि सपनो में जान नही होती, पर कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती, कल तक किशोरपुरा का विधालय माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमौन्नत होना ही महाभारत था! गांव के विधार्थी कई किलोमीटर दूर पढाई करने जाते और कई विधार्थी व छाञाए तो दूर-दराज जाने व धन के अभाव में आगे की पढाई छोड़ देते थे जिसका कारण स्पष्ठ देखा जा सकता है कि किशोरपुरा की अधिंकाश बच्चिया वर्षो तक आठवी और गत समय तक दसवीं ही पास कर पायी लेकिन समय फिरते वक्त नही लगता! गांव के ही एक नेता सुरेश मीणा किशोरपुरा ने लगातार विधालय क्रमौनन्त करने और पिछले दिनों जब विधालय क्रमौन्नत होकर सीनियर बना तो ग्रामीणों ने गांव के विधालय में एक कार्यक्रम कर खुशी मनाई और संकल्प भी लिया कि विज्ञान संकाय खुलवाये जाये जिस पर ग्रामीणों ने भामाशाहों के द्वारा चूंकि गांव के स्कूल में विधार्थीयों के लिए पहले से कमरे कम है जिसके लिए विधायक शुभकरण चौधरी व राज्य सरकार ने गांव और गरीब को तव्जों दिया और आज किशोरपुरा विधालय में विज्ञान संकाय खोलने के आदेश किये है जो इस गांव के लिए बड़ी बात है सुरेश मीणा ने बताया कि छोटे से गांव में विज्ञान संकाय खुलने से अब गांव का गरीब, मजदूर, किसान का बेटा भी तकनीकी लाईन में जा सकेगा अब यहां की बेटींया ओर बेटे गारन्टेड बाहरवीं पास कर सकेंगे यहां के बेटे-बेटिंया अब इंजिनियर, पटवारी, ग्रामसेवक बन सकेंगे यहां के बच्चे अब IIT कर सकेंगे ओर अब तो यहां के बच्चे नेवी, एयरफोर्स में जाकर जल, थल और नभ मतलब आसमान एंव समुन्द्र की सैर कर सकेंगे! सुरेश मीणा ने बताया कि पिछले दिनों दिपावली पर गांव को आजादी के बाद पहली बार सिटी लाईन की सौगात मिली थी और नवराञ पर गांव का विधालय सीनियर में क्रमौनन्त होकर आज ही विज्ञान संकाय खुलने का तोहफा मिला है! इसी तरह किशोरपुरा को अन्य और भी खुशीयां का पिटारा खुला है गांव की मोरींड़ा सड़क अब पूरी तरह नई बनेगी व किशोरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय से डेयरीवाला तिबारा शिव मन्दिर तक एंव मोरींड़ा सड़क से न्यामावाला तक नई सड़के बनेगी! ग्रामीणों ने गांव के विधालय को माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमौन्नत होकर विज्ञान संकाय खुलने एंव तीन सड़कों की स्वीकृति जारी होने पर क्षेञीय विधायक एंव शिक्षामंञी, पीएचईडी मंञी एंव मुख्यमंञी महोदया का आभार प्रकट किया है! राष्ट्रीय श्री मीनसेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा, सरपंच प्रतिनिधी शिम्भुदयाल, मोहनलाल सैनी, कैप्टन चौथमल योगी, भींवाराम मेघवाल, सुनिल मास्टर, विनोद मेघवाल, सुधीर मीणा, महेश खांडल, राजेश खटाणा, मुकेश शर्मा ने आभार प्रकट किया है!