Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गाडाखेड़ा टोल बुथ पर पिस्तौल की नोक पर लुट

खबर - हर्ष स्वामी 
अज्ञात लूटेरे कैश काउंटर से लूट ले गए नकदी।
सिंघाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी। 
सिंघाना - सिंघाना थाने के गाडाखेडा टोल बुथ पर अल सुबह पिस्तौल की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार रात्री के करीब 12 बजे चिडावा की तरफ से गाडी में सवार होकर तीन नकाबपोश हाथ में बंदुक व सरिये लेकर टोल बुथ के केबिन में घुस गये। जहां पर पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों के सामने कैश काउंटर से नकदी लुट ले गये। लुट की घटना को अंजाम देने के बाद जब लुटेरो की नजर सीसीटीवी कैमरो की तरफ गई तो जाते समय सीसीटीवी कैमरा व एक एलसीटी तोड गये। संचालक विजेन्द्र भास्कर ने बताया कि अज्ञात लुटेरो ने कैश काउंटर से 50 हजार रूपये कह नगदी चुरा कर ले गये है। जिसकी अभी काउंटींग चल रही है। लुट की घटना की सुचना पर सिंघाना पुलिस मौकास्थल पर पहुचकर मौकामुआयना किया। और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।