खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। कस्बे के राजकिय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को विश्व क्षयरोग दिवस पर बैठक का आयोजन किया जायेगा। चिकित्सा प्रभारी डाॅ हिमांशु पाण्डे ने बताया कि शनिवार को सीएचसी में विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जायेगा। जिसके तहत बैठक कर क्षयरोग के बारे में अवगत करवाया जायेगा। तथा डाॅटस इंचार्ज राजेन्द्र सैनी ने बताया कि बैठक के दौरान टीबी रोग के लक्षणो व बचाव के लिए भी ग्रामीणो को बताया जायेगा।