Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चिचङोली में हुई चोरी के मामले में एस डी एम कार्यालय में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -चिचङोली में पिछले 10 दिन से हो रही चोरीयो को लेकर दो दर्जन के लगभग ग्रामीण एस डी एम कार्यालय पहुंचे पूर्व सरपंच अमीचंद के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए बताया 19 मार्च को तीन घरों में दश बकरियां चोरी हो गई । वही श्याम सुंदर योगी की चार बकरियां, प्रभु राम मेघवाल की तीन व भागीरथ मेघवाल की तीन बकरियां अभी तक चोरी हो चुकी है 25 मार्च को भी सुमेर सिंह शेखावत के घर के बाहर कुंडी लगाकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। विजय सिंह के घर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। लेकिन घरवालों के जाग होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए ग्रामीण इसके बाद थाना अधिकारी हरदयाल सिंह से भी मिले और उन्होंने मांग की गांव में पुलिस की गश्त की जाए तथा चोरी के आरोपियों को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए।