खबर - विकास कनवा
16 सित्मबर को कियाथा काम चालू जो आत तक नही हुआ पुरा,लोगो मे भारी है गुस्सा,मंगलवार को करेगे चकका जाम व बाजार बंद
बिसाऊः..कस्बा बिसाऊ मे थाना सर्किल से लेकर बाई पास सर्किल तक गौरव पथ का निर्माण कार्य 16 सित्मबर 2017 को चालू किया गया था जो आज तक पूरा नही हुआ है जो आज 31 मार्च 2018 को पूर्ण होजाना चहिए था। लेकिन ठेकेदार कि हट र्धमी के चलते निर्माण कार्य बिच मे हि रोक कर दुसीे स्थान पर काम कर रहा है ठेकेदार ने रोडी व मिटटी बिछवादी जिससे आने जाने वाले वाहनो से डस्ट उछ रही है जिससे आस पास के घरो और दुकानदारो को भारी परेषानी हो रही है करीब सात माह से यह डस्ट सांस के साथ षरीर मे जारहा है जिससे सांस लेने मे भारी परेषानी हो रही है इससे आम लोगो को बिमारी होने का डर सता रहा है। वाहन वाले इतने तेजीसे लेकर जाते जिससे पथर उछल कर कई दुकानो के षिषे टूट गये है इससे जन हानी का भी पूरा पूरा खतरा है। इस लिए आज जिला कलेक्टर और मलसीसर एस.डी.एम. के नाम बिसाऊ थाना धिकारी सोहन लाल वर्मा को सैकडो लोगो ने थाने पर जाकर ज्ञापन दिया थानाअधकारी ने तुरन्त जिला कलेक्टर और एस.डी.एम. से दूरभाष से अवगत करवाया और सोमवार तक काम चालू होने का आष्वासन दिया। अगर सोमवार को काम चालू नही हुआ तो बाई पास से लेकर थाना सर्किल तक के दुकानदार अपनी दुकाने बन्द कर के रास्ता जाम करेगे और अनषन पर बेठेगे।
Categories:
Bissau
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest