Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UDAIPURWATI -सरकारी कार्यालयों पर लाखों बकाया! फिर भी कोई कार्रवाई नहीं?

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। विधुत विभाग भले ही वसूली के नाम पर आम उपभोक्ताओं के साथ सख्त कार्रवाई कर रहा हो, लेकिन उदयपुरवाटी क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में बिजली के बिलों का बकाया चौंका देता है।आमजन को बिजली बिल जमा नही कराने पर विभागीय नियमों का हवाला देकर कार्रवाई करने वाला विद्युत निगम स्थानीय सरकारी कार्यालय व अधिकारियों के सरकारी निवास पर जमकर मेहरबान है।
सरकारी कार्यालयों पर 9 लाख 38 हजार रुपए बकाया होने के बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है। क्षेत्र में कई सरकारी कार्यालयों पर करीब एक साल से लाखों रुपए का बिल बकाया चल रहा है। विद्युत निगम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी महकमें पर 9 लाख 38हजार रुपए से अधिक बिल राशि बकाया है। 
हमने खबर लिखी है तब तक शायद कुछ लोग पैसे जमा भी करा चुके होंगे।  शायद सरकारी विभाग भी !

31मार्च तक विशेष छूट

जिस उपभोक्ता का बिल बकाया है या कनेक्शन कट गया उसके लिए 31 मार्च तक विशेष छूट है बकाया भुगतान राशि जमा करवा कर अपना कनेक्शन चालू करवा सकता है

किस कार्यालय पर कितना बकाया

सरकारी कार्यालय ............ बिल राशि

पोषाणा ग्राम पंचायत ............ 2.29लाख
पीएचईडी भवन............ 58 हजार 
वन विभाग फारेस्ट ...........1.50 लाख
पुलिस थाना ............ 21.315 हजार
तहसील कर्मचारी भवन..........53हजार
सिविल न्यायालय भवन.......42.71हजार


यह है प्रावधान

निगम के मुताबिक उपभोक्ता का दो माह से अधिक समय तक बिल जमा नही होने पर नोटिस दिया जाता। उसके बावजूद बिल राशि जमा नही होने पर नोटिस के 15 दिन बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई किया जाना शामिल है।