खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट पूर्व मंत्री झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला की मां श्योबाई के निधन पर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे। सचिन पायलट उदयपुरवाटी विधानसभा में जगह-जगह हुआ सचिन पायलट का स्वागत। तिवारी की ढाणी में व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। तिवारी की ढाणी में सचिन पायलट के जिंदाबाद के लगे नारे इस अवसर पर कांग्रेस नेता पीसीसी महासचिव विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा,भगवानाराम सैनी, रविन्द्र भडाणा, पीसीसी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश चौधरी, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, मीनू सैनी,एडवोकेट श्रवण सैनी,पूर्व विधायक भोलाराम सैनी, राम करण सैनी, मोहन लाल गुढ़ा, बागोरा पूर्व सरपंच राजेंद्र सैनी नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता श्याम लाल सैनी,अब्दुल अजीज कच्छावा,शामिल रहे। इसी के साथ नई सब्जी मंडी में सचिन पायलट के काफिले मे 2 से 3 गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त उदयपुरवाटी कस्बे का मामला। इसमें अभी तक ये नहीं पता की क्या नुक्सान हुआ या टच हुई। इस काफिले के लिए उदयपुरवाटी के लोग ही ट्रेफिक वाले बन गए