हिंडौन सिटी । मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से सोमवार को बड़ी संख्या में हिंडौन सिटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुलाकात की तथा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के प्रति मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। हिंडौन विधायक राजकुमारी जाटव के नेतृत्व में इन लोगों ने सूरौठ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा क्षेत्र में करीब 5 करोड़ रूपए के एनीकट निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए राजे का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें मालाएं पहनाईं तथा चुनरी ओढाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हिंडौन क्षेत्र की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए गंभीर है।इस अवसर पर हिंडौन क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न समाजों के लोग भी मौजूद थे।
Categories:
Bharatpur Division
Hindaun
Hindon
Karauli Distt
Latest
Politics
Rajasthan