खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में हनुमान जयंती के अवसर शनिवार को विभिन्न आयोजन हुए। वार्ड 19 के हनुमान मंदिर ,जीणी के चूलिया वाला बालाजी मंदिर ,गोपालपुरा के बालाजी मंदिर समेत अन्य मंदिरो में रात्री जागरण के दौरान स्थानीय व दूर दराज से आये भजन कलाकारों ने भजनो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शनिवार को मंदिरो में प्रसाद वितरण हुआ। वही वार्ड दो और 19 के हनुमान मंदिरो से चूलिया वाला बालाजी के लिए पदयात्रियों का जत्था रवाना हुआ। पदयात्रा में स्थानीय श्रद्धालुओं डीजे बाजे की धुनों पर नाचते गाते रवाना हुए। वही सालासर बालाजी के पदयात्रा में गए जत्थो ने भी हनुमान जयंती के अवसर पर सालासर मंदिर के शिखरबंद पर निशान चढ़ा क्षेत्र की खुशहाली की मन्नत मांगी।