उदयपुरवाटी कस्बे में हनुमान जयंती पर होने वाली भगवा रैली में दस हजार की संख्या में लोग आने की संभावना भगवा रैली कस्बे के गोपीनाथ जी मंदिर से रवाना होकर पोस्ट ऑफिस बस स्टैंड शाकम्भरी गेट घुमचक्कर सर्किल नई सब्जी मंडी तीन नंबर चुंगी होते हुए कस्बे में स्थित शाखा स्थल पर पहुंचेगी इसी के साथ कल देर शाम को सीएलजी की मीटिंग में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के अध्यक्षता में सीएलजी की मीटिंग में पुलिस प्रशासन की ओर से भगवा रैली के रूट चार्ट का निरीक्षण किया।इसी के साथ कस्बे में पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे इसी के साथ मिली जानकारी के अनुसार कई जगह से आरएसी के जवान आए हैं जो पुलिस प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के अनुसार चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati