Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुंए में गिरने से दो जनो की हुई मौत

खबर - हर्ष स्वामी 
मोटर ठीक करने उतरे थे कुए में, लाव टुटने से हुआ हादसा
बुहाना। उपखण्ड के भूरीवास गांव में कुंए में गिरने से दो जनो की मौत हो गई। थानाधिकारी अनिल कुमार मीणा ने बताया कि भूरीवास निवासी रघुवीर सिंह पुत्र हनुमानाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि शुक्रवार की रात्री करीब नौ बजे कुंए की मोटर सही करने के लिए दो जने सत्यवान पुत्र हनुमाना व सुनिल मेघवाल पुत्र धर्मपाल लाव के सहारे कुएं में उतर रहे थे। उसी दौरान लाव टुटने से दोनो कुंए में गिरने से हादसा हो गया। हादसे में सत्यवान ने मौके पर ही दम तोड दिया। तथा सुनिल मेघवाल अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। रात्री में ही दोनो को ग्रामाीणो ने क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना की सुचना पर पुलिस ने दोनो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया। वही रघुवीर की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर लि गई।