Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजस्थान राज्य के परम्परागत खेलों में विद्या भारती की छात्राओं का राज्य स्तरीय टीम में चयन

सीकर । राजस्थान राज्य में परम्परागत खेलों के आयोजन में विद्या भारती के छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक हासिल किये हैं। यह जानकारी देते हुए कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने बताया कि राजस्थान राज्य में परम्परागत खेलों का आयोजन सीकर जिला स्टेडियम में किया गया जिसमें सितौलिया, रूमाल झपट्टा, रस्सा खींच, कबड्डी, कुश्ती  इत्यादि खेलों में विद्या भारती की अंकिता शर्मा, ऐश्वर्या  जोशी , सीमा कंवर, अनु कंवर, शीतल शर्मा, नीतू चैधरी ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक तथा राज्य स्तर पर रजत पदक हासिल कर बालिका वर्ग की जिला स्तरीय टीम में कब्जा जमाया। यश  राठौड़, मयंक चैहान एवं परीक्षित शेखावत ने राज्य स्तरीय परम्परागत खेलों में कांस्य पदक हासिल किया तथा अंकिता शर्मा, सीमा कंवर एवं नीतू चौधरी  का राज्य स्तरीय टीम में चयन हुआ है।