Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा का चिड़ावा में जाट समाज द्वारा स्वागत

खबर  - पवन शर्मा 
सूरजगढ़ । पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा का चिड़ावा में जाट समाज के व्यक्तियो द्वारा स्वागत किया गया। पार्षद योगेंद्र कटेवा ने बताया की गोदारा सूरजगढ़ नगरपालिका द्वारा सड़कों चौराहो का नामकरण कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए थे उन्होंने समस्त वर्गों समाजों का ध्यान रखते हुए हर समाज की प्रतिभाओं  महापुरुषों  के नाम से सड़कों का चौराहा का  नामकरण का प्रस्ताव भिजवाया वही उन्होंने जाट प्रतिभा महापुरुष पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह मार्ग शहीद भगत सिंह सर्किल नाम भी रखा उन्होंने कहा कि गोदारा के इस नेक कार्यो से समाज का गौरव बढ़ा है। इस मौके पर समाज के लोगों ने गोदारा को चौधरी चरण सिंह का कैलेंडर भी भेंट किया। इस अवसर  पर पार्षद चिंटू मान ,सुरेंद्र राव ,नवीन कुल्हारी ,संदीप राव ,यशपाल बलौदा ,राजवीर सांगवान ,जय नारायण ,एडवोकेट धर्मपाल ,वेदपाल जगदेव सिंह ,रणवीर थालौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।