Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला क्रिकेट कप्तान बबीता मीणा,प्रीति मीणा का जगह-जगह स्वागत

खबर - विकास कनवा 
सर्व समाज के लोगों ने किया स्वागत
उदयपुरवाटी।कस्बे के शाकम्भरी गेट पर शुक्रवार को राजस्थान स्थापना दिवस के साथ राजस्थान की कई हस्तियों का इस अवसर पर मिसेज राजस्थान 2018 प्रीति मीणा, महिला क्रिकेट कप्तान बबीता मीणा सहित कई राजनेता एवं अधिकारियों का अभिनंदन हुआ। इसी के साथ गुढ़ागौड़जी के टोडी मीणा छात्रावास पर भी मीणा समाज के लोगों ने भी स्वागत किया।मिसेज राजस्थान 2018 प्रीति मीणा राजस्थान महिला क्रिकेट टीम के कप्तान बबीता मीणा राष्ट्रीय आदिवासी नेता हेमराज मीणा विधायक ललित मीणा मीणा सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा रेलवे अधिकारी रामकेश मीणा नई दिल्ली एमसीडी अधिकारी दिल्ली भूरसिंह मीणा,स्टेशन लीडर रिटायर रेलवे अधिकारी सुज्ञानसिंह मीणा मनोज मीणा मीन सेना प्रभारी राजेश कांवट  सहित कई समाज के प्रमुख लोग  का माला व साफा पहनाकर जगह-जगह स्वागत किया गया। 
जयपुर से राजगढ़ जाते हुए।राजस्थान महिला क्रिकेट कप्तान बबीता मीणा ने कहा है महिलाएं जब तक आगे नहीं निकलेगी उनको कुछ नहीं पता चलेगा। महिलाओं को आगे आना चाहिए और मेरे को मेरे परिवार की दिशा निर्देश के अनुसार मैं आज आगे बढ़ते हुए राजस्थान क्रिकेट क्लब के कप्तान बनी हूं।इस अवसर पर दौलतराम सैनी, पार्षद अजय तसीड़,अमर सिंह मीणा, हनुमान सुद,खटीक समाज के अध्यक्ष दिलीप असवाल,एडवोकेट रामनीवास सैनी, मदन लाल मीणा, केसर देव मीणा, यतेन्द्र सैनी, मखनलाल मीणा, विक्रम बडीवाल, श्रवण मीणा, सुमेर मीणा, केसर मीणा, बनवारी लाल मीणा आदि मौजूद थे