खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे के शाकम्भरी गेट पर शुक्रवार को राजस्थान स्थापना दिवस के साथ राजस्थान की कई हस्तियों का होगा अभिनंदन मिसेज राजस्थान प्रीति मीणा क्रिकेट कप्तान बबीता मीणा सहित कई राजनेता एवं अधिकारियों का होगा अभिनंदन। उदयपुरवाटी नगरपालिका उप चेयरमैन अमर सिंह मीणा, एडवोकेट अशोक मीणा ने बताया कि मिसेज राजस्थान 2018 प्रीति मीणा राजस्थान महिला क्रिकेट टीम के कप्तान बबीता मीणा राष्ट्रीय आदिवासी नेता हेमराज मीणा विधायक ललित मीणा मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा रेलवे अधिकारी राकेश मीणा नई दिल्ली एमसीडी अधिकारी दिल्ली उपेन्द्र सिंह मीणा स्टेशन लीडर रिटायर रेलवे अधिकारी सुज्ञानसिंह मीणा मनोज मीणा मीन सेना प्रभारी राजेश कांवट सहित कई समाज के प्रमुख लोग उदयपुरवाटी मीणा समाज इकाई अन्य समाज के लोग शुक्रवार को भव्य स्वागत करेंगे अभिनंदन कार्यक्रम में सभी समाज के वरिष्ठ जनों को आमंत्रित किया गया है इसी के साथ बनवारी लाल मीणा केसर देव मीणा गिरधारी लाल मीणा गोपाल मीणा मुकेश मीणा राधेश्याम मीणा अन्य समाज के लोग उदयपुरवाटी में स्वागत करेंगे
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Udaipurwati