खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना क्षेत्र के भापर गांव से बीती रात पुलिस ने अवैध देशी शराब जब्त की है। एचएम सुरेश कुमार ने बताया की मुखबीर से सूचना मिली थी की भापर गांव में भागीरथ नायक अवैध रूप से देशी शराब का बेचान करता है। सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश तो वहां आरोपी भगीरथ तो अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब तो हो गया लेकिन पुलिस ने वहां मौके से 46 पव्वे देशी शराब के जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।