Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सड़क हादसे में घायलों के लिए सांसद आई देवदूत बनकर

खबर - पवन शर्मा 
घायलों को खाई से उठाकर निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती करा बचाई जान 
सूरजगढ़। हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के थाना क्षेत्र के दंपति के लिए रविवार को झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत देवदूत बनकर सामने आई जिसकी बदौलत दम्पति को जीवनदान मिल पाया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के थाना गांव का एक दंपति अपनी बाइक पर सवार होकर बुहाना कि और आया था इसी दौरान बुहाना पचेरी मार्ग पर भिर्र गांव के नजदीक सामने से आई नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई जिसमे नील गाय और बाइक सवार दंपति तीनो घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार पुरुष तो सड़क के पास बनी खाई में गिरा और महिला सड़क पर गिर घायल हो गई। उसी दौरान देलवास गांव से एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस सूरजगढ़ लौट रही सांसद संतोष अहलावत ने घायलों की चीख पुकार सुनी। घायलों को चीख पुकार सुनकर सांसद संतोष अहलावत तुरंत अपनी गाड़ी से निचे उतरी और घायल पुरुष के अपने साथ मौजद व्यक्तियों की मदद से खाई से बाहर निकाल महिला व पुरुष दोनों को निजी वाहन से इलाज के लिए बुहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। जहाँ चिकित्सको से घायलों का इलाज शुरू करा पुलिस और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दी। वही सांसद संतोष अहलावत ने हादसे में घायल हुई नीलगाय के उपचार के लिए वन विभाग व पशु चिकित्सको को जानकारी दी।