नवलगढ़। गर्मी शुरू होते ही शहर के मण्डीगेट इलाकों में पेयजल की भारी किल्लत शुरू हो गई है। पिछले कई दिनों से मण्डीगेट, पूर्व विधायक भॅंवरसिंह शेखावत के घर के सामने वाली गली व महिला काॅलेज रोड (नेता गली) में पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। पानी की सप्लाई नगण्य होने से पेयजल भी पूरा नही पड़ रहा है। जिससे लोगों को मजबूरन पानी के केन व टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। इसके अलावा नेता गली में अभी तक पानी की नई पाइप लाईन भी नही डाली गई है। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में उपखण्ड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीणा को ज्ञापन देकर उक्त इलाकों में पेयजल की सप्लाई सुचारू करवाने, जांगिड़ अस्पताल के पास खराब पड़े ट्यूबवैल को ठीक करवाने व नेता गली में नई पाईप लाइन डलवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश जोशी, मन्नालाल रूंथला, शिव भगवान गोयनका, राम मोहन सेकसरिया, मुरलीमनोहर चोबदार, गोविन्दसिंह शेखावत, योगेन्द्रसिंह गहलोत, प्रकाश सोनी व प्रमोद शर्मा आदि शामिल थे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel