Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मारपीट का मामला दर्ज

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना. थाने में एक महिला ने मारपीट कर गहने छीनने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। एचसी सत्यवीर ने बताया सागा निवासी लाली देवी (65)पत्नि अमीलाल अहीर ने रिपोर्ट दी है कि बुधवार शाम को वह अपने घर पर झाडु लगा रही थी तभी समय सिंह, शर्मिला पत्नि समय सिंह, प्रियंका पुत्री समय सिंह घर पर आकर उसको लात घुसों से मारने लगे जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। आवाज सुनकर जब मेरी पुत्रवधु मीना बाहर आई तो उसके साथ मारपीट की व उसके गले से चैन तोड़ ली। उपचार के लिए मेरे सिंघाना अस्पताल आने के बाद उन्होनें फिर से मेरे घर पर जाकर मेरी पुत्रवधु के साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।