Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा ओबीसी व किसान मोर्चा ने मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

नवलगढ़ -भाजपा ओबीसी मोर्चा व किसान मोर्चा ने मुख्य भाजपा कार्यालय में आज संयुक्त रूप से समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती मनाई । कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने की , मुख्य अतिथि ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चोपड़ा रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचन्द सैनी व पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा , फुले बिग्रेड अध्यक्ष गजानंद सैनी रहे । सभी अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित किये । उसके बाद विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए फुलचन्द सैनी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की समाज सुधारक के रूप में उन्होंने समाज पर अमिट छाप छोड़ी । ओबीसी मोर्चा महामन्त्री प्रकाश सैनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए युवाओ को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही । पूर्व मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने कहा आज भारत वर्ष को उनसे सीख लेनी चाहिए जँहा फिर से कुछ गलत शक्तिया देश को बाटने का काम कर रही है । वँहा ऐसे समाज सुधारको की महती आवश्यकता है हमे प्रेरणा समझकर उनके सिद्धान्तों पर चलना चाहिए । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद चोपड़ा ने कहा जयंती का मतलब मात्र सुनना या समझना नही इन जैसे महापुरुषो के दिखाए मार्ग पर पुरे समाज को लेकर चलना होगा हर निचले तबके को ऊपर लाना होगा और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का यही संकल्प है । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कहा जिस तरह फुले जी ने समाज से कुरुतिया मिटाने का संकल्प लिया हम भी वैसे ही समाज से कुरूतियों को मिटाये । कार्यक्रम के अंत में ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भानुप्रकाश छापोला ने सभी का आभार जताया । कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री विनीत घोड़ेला ,किसान मोर्चा जिला महामन्त्री श्याम सुंदर सैनी ,ऋतुराज मिश्रा,सुभाष सैनी, निरजन सैनी, सुनिल, सुभाष जांगिड़ , सौरभ जांगिड़ , संजीव पूनिया , मनोज कुमार , सुशिल घोड़ेला , मातादीन कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।