उदयपुरवाटी -उदयपुरवाटी में बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूटा बैंक ,पचलंगी बड़ौदा ग्रामीण बैंक की घटना , ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने की नाकाबंदी ,उदयपुरवाटी विधानसभा की तीसरी घटना ,बैंक मैनेजर ने बताया तीन से चार थे लोग नकाबपोश , मुंह पर कपड़ा एम हेलमेट पहने हुए थे तीन चार लोग ,बैंक से कैश लेकर हुए फरार ,पचलंगी चौकी पुलिस पहुंची मौके पर ,आए दिन लूट रहे हैं बैंक
बैंक लूट की घटना के बाद उदयपुवाटी थाना अधिकारी रामेश्वरलाल बगड़िया नवलगढ़ डिप्टी प्रभातीलाल मीणा मौके पर पहुंचे। बैंक कर्मचारियों की जानकारी के मुताबिक। बैंक प्रबंधक ने बताया तीन नकाबपोश युवक आए फायर किया और हमारे स्टाफ के सभी कर्मचारियों को दखा देते हुए अंदर स्टोर में बंद कर दिया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे व स्टोरेज बायोडाटा सहित बैंक केस 63631 ₹लेकर मौके से फरार हो गए। कर्मचारियों ने बैंक के नीचे मेडिकल स्टोर कर्मचारी को फोन कर के बैंक का गेट खुलवाकर बाहर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सूचना देते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और बैंक लुटेरों की नाकाबंदी कर कर छानबीन करने लगी। पुलिस को देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बैंक लूटने वाले युवकों को पकड़ने के लिए उदयपुरवाटी पुलिस ने उदयपुरवाटी विधानसभा में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। उदयपुरवाटी विधानसभा की यह तीसरी घटना है।