Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उदयपुरवाटी मे धुमधाम से मनाईं भीमराव अम्बेडकर जयंती

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी।कस्बे में जयपुर रोड पर स्थित सिंडिकेट बैंक के पास शनिवार को SC ST संग्रह समिति बैनर तले  डॉ.भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण बडी़वाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता रामधन मीणा ने की कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा है कि शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करों नारों पर चलने का आह्वान किया है। इस दौरान रामूराम किलानिया,रामप्रताप कुलकित, गंगाराम मोर्य, खेमचंद राठी, दिलीप कुमार असवाल, दीनदयाल जीनगर, केसर देव मीणा, विनोद नायक, दौलत राम सैनी, विनोद कुमार असवाल, रामेश्वरलाल माहिच, पूर्व विधायक भोलाराम सैनी मीनू राठी, पार्षद संदीप जीनगर, अजय तसीड़, श्याम लाल सैनी, बंशी राठी, इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा,समाजसेवी  प्रेम प्रकाश सैनी, मंगल चंद सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी ,रामनिवास सैनी, विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा, एडवोकेट अशोक मीणा, रामअवतार कनवा सहित अनेक लोग मौजूद थे। इस दौरान सभा स्थल पर कार्यक्रम प्रारंभ होने से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक पुलिस की व्यवस्था रही इसी दौरान 2 अप्रैल भारत बंद में शहीद हुए लोगों को 2 मिनट का मौन धारण कर कर श्रद्धांजलि अर्पित की