खबर - राजकुमार चोटिया
छापर- दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण जाट के नेतृत्व में कैण्डल मार्च निकाला गया। मुस्तफा मस्जिद से शुरू हुआ कैण्डल मार्च अशोक स्तम्भ, चौपड़ा बाजार, बस स्टैण्ड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पंहूचा। जहां पर उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मो. सफी तेली, घनश्याम बावरी, मुंशी तेली, पूनमचन्द पारीक, दुलीचन्द शर्मा, किशनलाल जाट, अन्नाराम रैगर, बदरूदीन काजी, अमजद काजी, मुकेश कलाल, बीरू कलाल, कन्हैयालाल मेघवाल सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन शामिल थे।
छापर- दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण जाट के नेतृत्व में कैण्डल मार्च निकाला गया। मुस्तफा मस्जिद से शुरू हुआ कैण्डल मार्च अशोक स्तम्भ, चौपड़ा बाजार, बस स्टैण्ड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पंहूचा। जहां पर उपखण्ड अधिकारी दीनदयाल बाकोलिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मो. सफी तेली, घनश्याम बावरी, मुंशी तेली, पूनमचन्द पारीक, दुलीचन्द शर्मा, किशनलाल जाट, अन्नाराम रैगर, बदरूदीन काजी, अमजद काजी, मुकेश कलाल, बीरू कलाल, कन्हैयालाल मेघवाल सहित कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन शामिल थे।