Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंद्रपुरा केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

खबर - विकास कनवा 
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती इंद्रपुरा में केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के झुंझुनू जिला कलेक्टर दिनेश यादव थे।,विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट ,उपस्थित थे। स्कूल के प्रधानाचार्य, रविन्द्र उप प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले सरस्वती माता के दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य रविन्द्र चौधरी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने गत सत्र की तमाम उपलब्धियों, विद्यालय के गौरव व होनहार विद्यार्थियों का उल्लेख किया। इसी श्रृंखला में प्राथमिक व माध्यमिक विभाग के विजेता प्रतिभागियों को विविध क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
वहीं मुख्य अतिथि ने वार्षिक उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है। वार्षिक उत्सव किसी भी शिक्षा संस्थान का सजीव आइना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावक, स्कूल स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। इस दौरान, सीकर केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल प्रहलाद सिंह, जीएल वर्मा उदयपुरवाटी बिजली सहायक अभियंता, भंवरलाल इंद्रपुरा मास्टर, एडवोकेट श्रवण सैनी, कविता ,मुकेश खटीक, मनोज ,वर्मा सुरेंद्र कानवा, प्रतिभा चौधरी, श्रुति अग्रवाल आदि मौजूद थे