Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

110 वें दिन भी जारी रहा धरना

खबर - राजकुमार चोटिया 
सुजानगढ़ - सुजला जिला बनाने की मांग के समर्थन में उपखण्ड कार्यालय के बाहर दिया जा रहा धरना 110 वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। अम्बेडकर सद्भावना परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार मेघवाल व युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में दिये गये धरने पर अविनाश मेघवाल, सेवानिवृत थानेदार इकबाल खां बाढ़ेती, पूसाराम जाट चाड़वास, एड. कमल गोयतान, रामप्रसाद करवा जसवन्तगढ़, भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष भीमसिंह आर्य, समीर खान, कैलाशचन्द्र शर्मा, पुखराज, मुराद खान, एड. किशन शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। धरने के पश्चात तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सुजला जिला बनाने की मांग की।