Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मारपीट का क्रॉस मुकदमा दर्ज

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। थाना इलाके के पिचनवावासी गांव के दो पक्षों ने मारपीट क्रॉस मुकदमा बुधवार को स्थानीय थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया की थाना इलाके के पिचानवा वासी गांव के राकेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक अप्रैल को वह और उसके पिताजी मदनलाल खेत में गए हुए पीछे से उसकी माँ घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसकी भाभी संतोष देवी ,उसके पीहर पक्ष जमालपुरा के सुनील ,देवेंद्र व ललित घर में आये और उसकी माँ के साथ मारपीट की। इसी संबंध में दूसरे पक्ष की संतोष देवी ने भी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की एक अप्रैल को वह अपने ससुराल में थी। इसी दौरान उसका भाई जमालपुरा गांव से उससे मिलने आया तो देवर राकेश ,सास कबूल ,ससुर मदन ने उसके साथ मारपीट कर गली गलौच की। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसकी जाँच शुरू कर दी है।