खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -सेठ दुर्गादत्त जटिया स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण करने आज जिला शिक्षा अधिकारी टीमाराम मीना विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक व भौतिक विकास की जानकारी ली, आवश्यक रिकार्ड का निरीक्षण किया,उन्होंने विद्यालय में किये जारहे नवाचारों की भी जानकारी ली व विजिटर बुक में भी अपनी टिप्पणी में विद्यालय को अनुकरणीय,आकर्षक व मनमोहक बताया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहनलाल भार्गव ने विद्यालय परिसर व रिकॉर्ड का अवलोकन करवाया। अधिकारियों ने स्टाफ सदस्यों को शानदार कार्य के लिए बधाई देते हुए आगामी सत्र में नामांकन वृद्धि के लिए अभी से योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश व आवश्यक टिप्स दिए। उनके साथ एडीईओ अम्मिललाल मूंड व संजय शर्मा प्रधानाचार्य धोलाखेड़ा भी थे।