रैली निकालकर की ग्रामीणों से भारत बंद में सहयोग करने की अपील
मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर. कस्बे की गोयन बस्ती में रविवार को एससी एसटी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से 2 अप्रेल को भारत बंद के तहत इस्लामपुर कस्बा भी बंद रखने का निर्णय लिया गया ।बैठक में मौजूद लोगों ने भारत बंद को पूर्णरूप से सफल बनाने का आश्वासन दिया। बैठक के बाद समाज के लोग एक विशाल रैली के रूप में ग्रामीणों से मिले और भारत बंद के लिए सहयोग मांगा। रैली में पुरुषों व बच्चों के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। रैली कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई मेघवाल बस्ती में जाकर सम्पन्न हुई। ग्रामीणों ने सोमवार को भारत बंद में पूर्णरूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया।