खबर - विकास कनवा
घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
उदयपुरवाटी।कस्बे के वार्ड नंबर 3 में कुआं सेवड़ा वाला पर शनिवार की रात को 70 साल की बुजुर्ग महिला अणची देवी पर जान से मारने का प्रयास व हाथ पैरों में पेन रखें चांदी के आभूषणों को लूटने का प्रयास करने वाले आरोपी को सर्व समाज के लोगों ने झुंझुनू पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन भेजकर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसी ही घटना को कुछ समय पहले झुंझुनू के खेतड़ी में भी अंजाम दिया गया था। वार्ड नंबर 3 में भय का माहौल पैदा हो गया। एसपी को ज्ञापन भेजने वाले लोगों ने कंहा की महिला पर हमला कर व लूटने के इरादे से आए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कहां है महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार पर पूर्ण विराम लगे ।बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।70 साल की बुजुर्ग सो रही महिला पर हमले हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस नाम मात्र की कार्रवाई कर के मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है। ज्ञापन भेजने वाले प्रतिपक्ष नेता पार्षद श्याम लाल सैनी, डॉ राकेश सैनी, मस्ताराम सैनी, महेंद्र सैनी, उदयपुरवाटी नगर पालिका चैरमैन पुष्पा सैनी ,रामचंद्र सैनी ,अशोक सैनी, कमलेश सैनी सुनील कुमार अजय सैनी, सचिन सैनी ,अनिल कुमार सैनी ,मनीष तवर, आदि मौजूद थे