खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) झुंझुनू डॉक्टर राज कुमार डांगी ने रविवार को राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी का औचक निरीक्षण किया मौके पर उपस्थित डॉक्टर महेंद्र सैनी, कंपाउंडर दीपेंद्र सैनी, सुनील सैनी, शीशराम गुर्जर, श्रीमती सुनीता गुर्जर, विनोद मिश्रा के साथ वार्डों का दौरा कर उचित सफाई के दिशा निर्देश दिए डॉक्टर राजकुमार ने कर्मचारियों और अधिकारियों के हाजिरी रजिस्टर भी चेक किए कोई कर्मचारी अनुपस्थित नहीं मिला । डॉ राजकुमार ने बताया कि मार्च माह के अस्पताल के मरीजों का रिकॉर्ड की जांच की गई है जिसमें अस्पताल में लगभग 13000 के करीब मरीज आए हैं जिसमें से पैथोलॉजी लेबोरेटरी में 518 मरीजों की सीबीसी तथा प्लेटलेट की जांच की गई है इसी के साथ 350 रोगियों की मलेरिया की जांच की गई है जिसमें कोई डेंगू और मलेरिया का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। फिर भी मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर डांगी ने आर आर टी टीम के प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सैनी को उचित दिशा निर्देश दिए की कोई भी संदिग्ध रोगी हो जिसकी प्लेटलेट कम हो उसे 104 या 108 की मदद से एलाइजा टेस्ट हेतु जिला मुख्यालय पर रेफर कर दिया जाए। मीडिया से रूबरू होते हुए उप मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कई वर्षों पहले स्क्रब टायफस के मरीज पाए जाते थे लेकिन इस वर्ष 3 पॉजिटिव मरीज स्क्रब टायफस के मिले हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग पूरा सचेत है अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई है क्योंकि स्क्रब टायफस के मरीज को शुरुआत में ही अज़िथ्रोमाईसिन और डॉक्सीसाइक्लिन टेबलेट दी जाए तो उसका उचित इलाज हो सकता है।डांगी ने बताया कि खुले में पानी ना रखें, टायरों में पानी जमा नहीं होने दें, अपने कूलर को हर 7 दिन में साफ करें , घरों में आसपास पड़े पुराने टायर कबाड़ जिसमें वर्षा का पानी इकट्ठा हो आदि को खाली कर साफ करें, घरों में काम आने वाले मटको के नीचे के बर्तन गमले फूलदान आदि के पानी को खाली करें, घरों के काम में आने वाले कूलर फ्रिज के पीछे की ट्रे को खाली कर साफ करें, घरों के बाहर रखी पानी की टंकी को खाली कर सफाई करें, पक्षियों के परिंडे को खाली करें और सुखा कर उनमें फिर से पानी डालें, घरों के आसपास नालियों में तथा पानी से भरे गड्ढे में जला हुआ तेल डालें, अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें। जो पानी का स्रोत जिसको खाली नहीं किया जा सकता है उसमें चिकित्सा विभाग की टीम को सूचित कर टेमीफोस डलवाएं इसी के साथ डांगी ने बताया कि डेंगू का लार्वा 7 दिन में पूरा मच्छर बन जाता है इसके लिए घर घर में मच्छरदानी का उपयोग होना चाहिए । लंबी बांह के कपड़े पहन के सोना चाहिए, ऑडो मास का उपयोग करना चाहिए । नगरपालिकाएं ग्राम पंचायतें और नगर परिषद को भी इसमें सहयोग करना चाहिए और घर-घर में एंटी लार्वा एक्टिविटी करनी चाहिए इस संबंध में हमने स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जिला कलेक्टर को भी सूचित किया है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest