खबर -पवन शर्मा
सूरजगढ़। थाना इलाके के सुजडौला गांव में दो दिन पुर्व हुई मौत के मामले में महिला के पीहर पक्ष के लोगो ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। बुहाना निवासी मृतका के पिता दारासिंह ने बताया कि उनकी लड़की उर्मिला की शादी सुजडौला गांव के राजकुमार के साथ हुई थी शादी के बाद उर्मिला के ससुराल वाले लगातार उसे दहेज को लेकर तंग वह परेशान करने लगे कई बार मामले को लेकर सामाजिक बैठक हुई ससुराल वालों ने माफी भी मांगी। दारासिंह ने बताया कि एक बार उर्मिला ने बताया कि उसके देवर रमेश ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली है इस संबंध में भी उसके ससुराल वालों से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि हम रमेश को समझा देंगे बाद में माफी मांगते हुए उन्होंने वीडियो बनाने मारपीट नहीं करने व दहेज के लिए तंग परेशान नहीं करने की लिखा-पढ़ी भी की थी। उसके कुछ दिन बाद 11 अप्रैल को शाम को फोन आया कि उर्मिला ने फांसी लगा ली है जब हम सभी रिश्तेदार के साथ सुजडौला पहुंचे तो देखा कि उर्मिला के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है किसी भी सूरत में ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा था उसने फांसी लगाई है बल्कि उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था मामले को लेकर हमने थाने में दहेज हत्या का मुकदमा उसके पति राजकुमार, ससुर सत्यवीर, सास किताबों व देवर रमेश के खिलाफ दर्ज करवाया है।
इनका कहना है
मृतका उर्मिला के पिता दारा सिंह ने उर्मिला के पति राजकुमार, सास किताबों, ससुर सत्यवीर, देवर रमेश के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
कमलेश चौधरी थानाधिकारी सूरजगढ़