खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । थाना इलाके के काकोडा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद एक मकान के पास बने झोपड़े में आज्ञात कारणों से लगी आगजनी में एक पशु की मौत हो गई वही एक झुलस गई। जानकारी के अनुसार काकोडा गांव का ओमप्रकाश कुमावत अपने परिवार के साथ खेत में कार्य करने के लिए गया था। इसी दौरान उसको भैंस और उसका एक बच्चा उसके मकान के पास बने कच्चे झोपड़े में बंधे पड़े थे। इसी दौरान अज्ञात कारणों से इसके झोपड़े में आग लग गई जिसमे झोपड़े में बंधे दोनों पशु भी आग की लपटों में घिर गए। मकान में आग की जानकारी मिलने पर मालिक और ग्रामीण मोके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास करते हुए गंभीर हालत में झुलसी हुई भैंस को बाहर निकालने में कामयाब हो गए लेकिन भैंस के बच्चे को बाहर निकाल पाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। वही घटना की जानकारी मिलने पर पशु चिकित्सको की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।