खबर - विकास कनवा
भारत बंद में जेल गए दिवस बेकसूरों को भी रिया करो मुख्यमंत्री महोदय
उदयपुरवाटी। 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान SC ST के लोगों पर हुए मामले में सुरेश मीणा 3 अप्रैल से सरकार के संपर्क में वर्तमान के दौरान दलित आदिवासियों के प्रदर्शन करने के मुकदमे वापस लेने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया। मुख्यमंत्री से 4 बार मुलाकात कर गृहमंत्री से भी मिले सुरेश मीणा किशोरपुरा किशोपुरा ने कहा है कि कुछ के संगीन मामलों के अलावा सभी दर्ज मुकदमे वापस लेने का सरकार ने दिया आश्वासन भारत में दलित आदिवासियों पर FIR भेजने का करें कष्ट। सुरेश मना किया प्रयास लाए रंग भारत बंद में दलित आदिवासियों पर लगे मुकदमे वापस लेने पर बनी सहमति राष्ट्रीय मीन सेना लगातार सरकार के संपर्क में यूनिटी के सामने झुकी सरकार भारत बंद में SC ST समुदाय के लोगों को राजी करने में जुटी है सरकार