खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड के बङाऊ ग्राम में सोमवार को प्रभु दास आश्रम रावता वाला जोहड़ में शिव परिवार की स्थापना की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस विधायक झुंझुनू विजेंद्र ओला मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख डॉक्टर राजबाला, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर, झुंझुनू जिला अध्यक्ष महेंद्र झाझरिया ,चुन्नीलाल चनेता, सरपंच बङाऊ उषा कंवर, नंगली सरपंच दीपिका कंवर, सरपंच फोरम अध्यक्ष छोटू राम जांगिड़, फतेह सिंह बङाऊ ने प्रभु दास आश्रम में 15 फुट ऊंची शिव परिवार की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए इससे पहले कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय नाथूराम निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ग्यारसी लाल गुर्जर प्रेम प्रकाश गुर्जर ,बलवीर मीणा ,ईश्वर पांडे ,विनोद सोनी ,उमेद बुर्का ,शंकर भाई , रमेश स्वामी उपस्थित रहे । पूर्व ऊर्जा मंत्री ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी क्षेत्र पूरा तपोभूमि है यहां कई महात्माओं के आश्रम है खेतड़ी स्वामी विवेकानंद की भी कर्म स्थली रही है। झुंझुनू विधायक विजेंद्र भुलाने संबोधित करते हुए कहा कि अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है खेतड़ी मैं तो निश्चित रुप से रूप से कांग्रेस विजय परचम लहराएगी साथ ही कहा कि कांग्रेस समय मेरे पास हुई कुंभाराम नहर परियोजना का आप हाल देख ही दे रहे हो लचर व्यवस्था के कारण यह हाल हुआ है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest