सूरजगढ़ - सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जनता में जागरूकता लाने के लिए पुलिस विभाग अब शिक्षण संस्थाओ में अभियान चलाकर भी अभियान को सफल बनाने में योगदान देने लगा हुआ है। थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने टैगोर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर विधार्थियो व शिक्षकों को यातायात के नियमो की जानकारी दी। इस दौरान थानाधिकारी कमलेश चौधरी ने कहा देश भर में बढ़ रहे सड़क हादसों के लिए वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमो की ठीक से पालना नहीं कर पाना है। थानाधिकारी ने कहा की सड़क हादसों की रोकथाम के लिए यातायात के नियमो की पालना जरुरी है।इस मौके पर एकेडमिक डाइरेक्टर दीक्षा अहलावत ,प्राचार्य रणधीर काजला सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इसी प्रकार कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी महाविधालय में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएसआई राजकुमार यादव थे,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान एएसआई राजकुमार ने विधार्थियो को यातायात नियमों, सुरक्षा, बचाव, सावधानी संबंधी जानकारी दी। कार्य्रकम के समापन के बाद महाविधालय के विधार्थियों ने जागरुकता रैली निकाली। रैली को एएसआई राजकुमार ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर में मुख्य मार्गों से होते हुये मण्डी व मैन मार्केट से निकाल कर मुख्य सड़क पर छात्रों द्वारा वाहनों के रिफलेक्टर लगाकर यातायात सुरक्षा नियमो की जानकारी दी गई। इस मौके पर कांस्टेबल मुन्नीलाल, कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल प्रमिला देवी,भरत शर्मा, सुभाष कुमार, पूजा शर्मा,रितू सैनी, बबीता,राकेश सैनी,सुरेश सैनी आदि मौजूद थे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel