Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे किये वितरित

गरीब व असहाय की सेवा से बढ़कर नही ह कोई पूण्य का कार्य प्रधान गजाधर ढाका 
बाय-चौखानी  गैस एजेंसी नवलगढ द्वारा  आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण कार्यक्रम का आयोजन अटल सेवा केंद्र  में हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे, अध्यक्षता सरपंच तारा पुनिया ने की। मंचस्थ अतिथि  भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश चौधुरी ,बिरोल सरपंच घासीराम ,चौखानी  गैस एजेंसी  के दिलीप चोखानी व् ज्योति चौखानी  थे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान ढाका ने कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत नरेंद्र मोदी देश के हर गरीब परिवार तक गैस चूल्हा पहुचाने का काम कर रहे है। उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिये वरदान साबित होगी। सरपंच तारा देवी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से उनके अनुभव पूछे और गैस की उपयोगिता के बारे में बताया।  भाजपा नेता महेश चौधुरी ने भी गैस की उपयोगिता बताई।   कार्यक्रम  का सञ्चालन वरिष्ठ अध्यापक और अध्यापन के साथ साथ एक बहुमुखी प्रतिभा के धनि डॉ अनिल शर्मा ने किया।  कार्यक्रम में बाय ग्राम  अलावा नवलगढ़ क्षेत्र के सेंकडो की  संख्या लोग मौजूद थे।