Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हर गांव की बेटी को है शिक्षा का अधिकार- प्रधान मनीषा गुर्जर

खबर - जयंत खांखरा 
क्रमोन्नत होने पर विद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
खेतड़ी -उपखंड के ग्राम पंचायत बेसरडा के ग्राम जमालपुर में विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ,विशिष्ट अतिथि दाताराम गुर्जर तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ओमप्रकाश ने की इस मौके पर प्रधान मनीषा गुर्जर ने सर्वप्रथम राजकीय माध्यमिक विद्यालय का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत होने पर विधिवत उद्घाटन किया आगंतुकों को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि हर गांव की बेटी को शिक्षा का अधिकार है छोटे-छोटे गांव की बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़ेगी तो देश का नाम रोशन करेगी। विद्यालय के क्रमोन्नत होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब माध्यमिक शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और जमालपुर में ही अब माध्यमिक शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच ख्यालीराम ,छोटेलाल पहलवान ,हनुमान, बाबूलाल, महावीर ,विक्रम सिंह, गुगन सिंह, शीशराम, राहुल ,जगदी,श विजय सिंह, जितेंद्र पंच, मोहन, गुरुदयाल, ठाकुर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे