शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

इग्नू नें परीक्षा फाॅर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रेल की

नवलगढ. सेठ जी. बी. पोदार काॅलेज नवलगढ. में संचालित इग्नू विशेष अध्ययन केन्द्र 2328 के समन्वयक डाॅ. विक्रम सिंह जाखड. ने बताया कि इग्नू में सगत परीक्षा जून 2018 के लिए इग्नू, नई दिल्ली ने विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान मे ंरखते हुए सेठ जी बी पोदार काॅलेज  नवलगढ को परीक्षा केन्द्र बना  दिया है। विद्यार्थी ई मित्र के माध्यम से अपना परीक्षा फाॅर्म  आॅन लाईन भरेगे। परीक्षा शुल्क  120रू प्रति पेपर होगा तथा विद्यार्थी अपने सत्रीय कार्य अध्ययन केन्द्र पर जमा करायेगे। डाॅ जाखड ने  बताया कि जो विद्यार्थी सेठ जी बी पोदार काॅलेज, नवलगढ पर परीक्षा देना चाहते है वे आॅन लाईन परीक्षा फाॅर्म भरत वक्त परीक्षा केन्द्र कोड 2328 भरे। 


Share This