खबर -जयंत खांखरा
खेतड़ी - खेतडी के शिमला गांव में साहित्यकार व पत्रकार टीसी प्रकाश की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुर्व ऊर्जा मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटपुतली विधायक राव राजेन्द्र ंिसह ने शिरकत की। कार्यक्रम में आईन ए शेखावाटी की स्माारिका का भी विमोचन किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यो में उत्कृष्र्ट रहने वाले 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने ग्रामीणो को सम्बोधित किया गया।अध्यक्षता गलता पीठ के महंत श्री श्री 1008 राघवेंद्र आचार्य ने की। पूर्व ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में अब कांग्रेस की सरकार आने वाली है तो विशेष रूप से साहित्यकारों और वरिष्ठ पत्रकार को सम्मान दिया जाएगा साहित्यकार टी सी प्रकाश की मूर्ति भी शिमला ग्राम में लगाई जाएगी। जिस तरह डॉक्टर की कोई जाति नहीं होती उसी तरह पत्रकार और साहित्यकार भी समाज का आईना हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं। कार्यक्रम में बजरंग सिंह चारावास, गोकुल चंद सैनी, शेर सिंह, उमेद सिंह बुरका, शिवकुमार जेवरिया ,राव ईश्वर सिं,ह कैलाश शर्मा उपस्थित रहे ।संयोजक रामानंद शर्मा ने आगंतुकों का पधारने पर आभार प्रकट किया 101 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि साहित्यकार व पत्रकार टी सी प्रकाश का 22 अप्रैल 2008 को निधन हुआ था । उन्होंने अपनी कलम की दक्षता से झुंझुनू जिले में ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान में अपनी अमिट छाप छोड़ी।