खबर - राजकुमार चोटिया
पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पार्वतीसर में हुआ ऐतिहासिक स्वागत
सुजानगढ़ - क्षेत्र के भीमसर, पार्वतीसर, भांगीवाद, गुडावड़ी, शोभासर, गोविन्दपुरा एवं बाघसरा पूर्वी में ग्रामिणों ने पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल का शानदार स्वागत किया। पार्वतीसर में ग्रामिणों द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। गांव के बस स्टैण्ड से पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल, कांग्रेस के चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल एवं कृषि उपज मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका को घोड़ी पर बैठा कर सभास्थल पर ले गये। रास्ते में डी.जे. एवं ढ़ोल के साथ नाचते हुए युवा कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस के झण्डे लेकर आगे चल रहे थे। क्षेत्र के भीमसर, पार्वतीसर, भांगीवाद, गुडावड़ी, शोभासर, गोविन्दपुरा एवं बाघसरा पूर्वी में ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने देश और प्रदेश के विकास को अवरूद्ध कर दिया है। चुनाव से पूर्व फसल का दुगुना भुगतान करने का वादा करने वाले मोदी के राज में किसानों को उनकी उपज का आधा भुगतान भी नहीं मिल रहा है। आज देश का किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। राजस्थान में पहले कभी किसानों ने आत्महत्या नहीं की। लेकिन भाजपा के शासन में इस बाद 100 किसानों ने प्रदेश में आत्महत्या की है। पचास हजार की ऋण माफी का प्रदेश में एक भी किसान को लाभ नहीं मिलेगा, जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने युपीए सरकार के दौरान 72 हजार करोड़ रूपये का किसानों का कर्जा माफ किया था। मेघवाल ने कहा कि कानून के जानकार अरूण जेटली ने वित मंत्री के रूप में देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस पर काले धन का आरोप लगाने वाले भाजपाईयों का काला धन नोट बंदी के दौरान बैंकों में जमा हुआ है। यही कारण है कि केन्द्र सरकार अभी तक यह नहीं बता पाई कि नोटबंदी के दौरान कितने रूपये जमा हुए हैं। पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो बात-बात पर 56 ईंच सीने का रौब झाड़ते थे, वे अब कहां है। ना तो हमारी सीमायें सुरक्षित है और ना ही हमारी बेटियां। सीमा पर रोजाना हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं, तो देश में बेटियों के साथ दुराचार की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पाकिस्तान के साथ -साथ अब चीन भी हमें परेशान करने लगा है। वहीं नेपाल, श्रीलंका सहित पड़ौसी देशों का झुकाव चीन की तरफ बढ़ा है। मेघवाल के साथ प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, प्रदीप तोदी, विद्याद्यर बेनीवाल, धर्मेन्द्र कीलका, लोढ़सर के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल शर्मा, पूर्व सरपंच राजेन्द्र मेघवाल, नौरंगसर सरपंच सुरेन्द्र झुरिया, पं.स. सदस्य पूर्णसिंह, रामचन्द गोदारा, पूर्व उपप्रधान विक्रमसिंह खुड़ी राजेश बेनीवाल सहित अनेक कांग्रेस नेता साथ थे। भीमसर में सरपंच प्रतिनिधि चरणसिंह के नेतृत्व में एड. रूपसिंह, पं. नन्दलाल शर्मा, पं. दुर्गादत शर्मा, पूसाराम बगडिय़ा, पन्नाराम मेघवाल, पार्वतीसर में मगनसिंह, अजयपालसिंह, बीरदाराम मेघवाल, जगमालसिंह शेखावत, मानसिंह मूण्ड, लक्ष्मणसिंह शेखावत, छतूसिंह, मानसिंह, पेमाराम बावरी, तुलछाराम मेघवाल, गुडावड़ी में पूर्व सरपंच मुकनाराम डूकिया, भागीरथ डूकिया, बन्नाराम राव सहित अनेक ग्रामिणों ने माला, साफा पहनाकर पूर्व मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल एवं अन्य नेताओं का स्वागत एवं सम्मान किया।
15 दिन बाद आऊंगा ट्यूबवैल का बटन दबाने
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने भीमसर में कहा कि आपके गांव में बनने वाले ट्यूबवैल को रूकवाने के लिए भाजपाईयों ने खूब प्रयास किये हैं। कलेक्टर से लेकर बीकानेर तक इन्होने प्रयास किये हैं, लेकिन अगले 15 दिन बाद मैं खुद ट्यूबवैल का बटन दबाने आपके गांव में आऊँगा। भाजपा के किसी नेता में दम है तो इसे रूकवा कर बताये।