खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर- एनआर प्रिंस स्कूल मे शनिवार को विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन किया गया। सेठ गोविन्दराम श्योदानमल लखोटिया ट्रस्ट एवं एनआर प्रिंस समूह द्वारा संचालित एनआर प्रिंस इन्टरनेशनल एकेडमी सी. सै. स्कूल मे विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं डिंफेस एकेडमी का उद्घाटन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि ट्रस्टी राजकुमार लखोटिया थे अध्यक्षता समाजसेवी रामगोपाल पुरोहित ने की विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र लखोटिया, भोपाल सिंह जयपहाडी, विरेन्द्र सिंह शेखावत पूर्व प्रधानाचार्य बी एल स्कूल बगड एवं रामनिवास चौधरी थे। समारोह का आगाज मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवन के साथ हुआ। इससे पूर्व भामाशाह राजकुमार लखोटिया द्वारा फीता काटकर विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं डिफेंस एकेडमी शाखा का उद्घाटन किया गया। समारोह मे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। नन्हे मुन्नों की प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। समारोह मे संस्थान के पम्फलेट का भी विमोचन किया गया। संस्थान के चैयरमैन देवेन्द्र सिंह कालीपहाडी ने आगामी वर्ष की योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चन्द्र ने किया।
Categories:
Islampur
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest