Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खटीक समाज ने खटीकान बगीची में किया श्रम दान

नवलगढ़ -आज रविवार  को सुबह 5:30  से  8:00 बजे तक खटीकान बगीची,झाझड रोङ पर खटिक समाज नवलगढ़ के युवाओं के द्वारा विराट श्रमदान व सफाई का कार्य किया गया।झाड़-झंखाङ को काटकर करीब 2 ट्रॉली कचरे का निस्तारण किया गया। खटिक समाज युवाओ के अध्यक्ष सुनील सामरिया के नेतृत्व में हुए विशाल श्रमदान के कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखते ही बनता है।मीडिया प्रभारी अशोक चावला ने बताया कि इस अवसर पर खटिक समाज जिलाध्यक्ष  कृष्ण कुमार दायमा ने श्रमदान को महादान बताया। महाबीर प्रसाद चावला ने युवाओं की सहराना करते हुए,कहा कि श्रमदान एक पवित्र कार्य ह।  पार्षद प्रतिनिधि राकेश दायमा व पार्षद विकाश साँखला सहित समाज के सांवरमल असवाल,गोवर्धन चौहान,नंदकिशोर चावला, रामकरन साँखला,राजेश सामरिया,विजय चावला, विद्याधर साँखला, राजेश चौहान, पवन साँखला,पर्वत सामरिया,राजेश चावला, सुनील चावला, जयप्रकाश सामरिया,रवि बागड़ी,रजनेश चौहान, राकेश सामरिया,देवेंदर सामरिया,मोहित सामरिया, अजय चावला(खली),जितेंदर असवाल,चंदगीराम चावला, रतन सामरिया, मोहित चावला आदि लोग मौजूद थे।