खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष डालचंद सिंधी का 19 वाँ जन्मदिवस मनाया गया इस मौके पर ओबीसी प्रदेश महामंत्री सीताराम वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री गोकुल चंद सैनी, जिला मंत्री उमेद सिंह निर्वाण, युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्र कुमावत, डॉ सोमदत्त भगत, राजेंद्र सिंह हारडीया व कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने डालचंद सिंधी को जन्म दिवस की बधाई दी और केक कटवाकर उनका उनका मुंह मीठा करवाया। युवाओं में बढ़ते समाज सेवा के क्षेत्र के बारे में बोलते हुए सीताराम वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ईमानदारी निष्ठा और लगन की वजह से युवाओं के प्रेरणा स्रोत बने हैं और अब युवा भी राजनीति में आने लगे हैं डालचंद जैसे कार्यकर्ता इसका एक उदाहरण है जो सबसे कम उम्र के भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं जो अपने जीवन में पहली बार आने वाली विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। डॉ सोमदत्त भगत ने कहा कि देश की सक्रिय राजनीति में युवाओं की सहभागिता देश की आगामी योजनाओं में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी। और युवा ही अधिक से अधिक अपने साथियों को मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरणा देंगे इस संबंध में सरकार भी निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाती है, मताधिकार का प्रयोग करना हर युवाओं का अधिकार है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हवा सिंह गुर्जर, शेर सिंह निर्वाण ,जितेंद्र कुमावत ,मनोज स्वामी, सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest
Politics