Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

स्वर्गीय ओमजी पारीक (महाराज) की पुण्य स्मृति में 30 अप्रैल को होगा जल मंदिर का लोकार्पण

नवलगढ़ । यहां के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मन्सा चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से डूंडलोद निवासी स्वर्गीय ओमजी पारीक (महाराज) की पुण्य स्मृति में निर्मित शीतल जल मंदिर का लोकार्पण समारोह सोमवार 30 अप्रैल को प्रातः 9 बजे सम्पन्न होगा । ट्रस्ट के प्रवक्ता अशोक पारीक ने बताया कि बुधगिरी मढ़ी फतेहपुर के महंत दिनेशगिरी जी के पावन सानिध्य एवं नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता ठाकुर रघुवेन्द्र सिंह डूंडलोद करेंगे तथा समाजसेवी कैलाश चोटिया, भाजपा प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी एवं फतेहपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित  रहेंगे । हरीश हिंदुस्तानी समारोह का संचालन करेंगे ।