शनिवार, 7 अप्रैल 2018

चिकित्सामंत्री सराफ ने बिसाऊ सी.एच.सी.के प्रभारी वेदप्रकाश  शर्मा र्मा को स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन से नवाजा

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-...
कस्बे के राजकीय रामगोपाल जटिया अस्पताल के प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी है कि बिसाऊ सी.एच.सी. को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ विनू गुप्ता प्रमुख सांसनसचिव,डाॅ.नवीन जैन,डाॅ.वी.के माथूर,डॅा.रामबाबू जयसवाल,डाॅ.खुषबु जैन,डाॅ.नरोतम जांगीड उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी झुझुनूं ने शनिवार को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्टेट क्वालिटी अष्योरेंस सर्टिफिकेशन राज्य स्तरीय समारोह मे प्रभारी डाॅ.शर्मा को  जयपुर मे इन्दरागांधी पंचायती संस्थान जिले मे प्रथम स्थान रहा है बिसाऊ का इससे सभी स्टाफ एवं बिसाऊ के लोगो खुषी है। इस अवसर पर डा.संदीप रूयला भी उपस्थित थे। यह सम्मान मिलने पर अस्पताल के सभी कर्मचारीयो मे खुषी कि लहर दौड गई। डाॅ.शर्मा को बिसाऊ के गणमान्य लोगो ने बधाई दी।

Share This